नई दिल्ली, 15 नवंबर ( आईएएनएस): । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कहर को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को निशाने पर लिया। नलिन कोहली ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अति गंभीर है इसका कारण है कि पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में यहां कोई काम नहीं हुआ है यहां पर बातें हुई है, बहाने हुए हैं और दूसरों पर दोष डालने की राजनीति हुई है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद चिल्ला-चिल्लाकर बता रहे थे जब पंजाब के चुनाव थे। दिल्ली से प्रदूषण खत्म करने के लिए पूसा इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर किसानों को लिए कुछ किया है, पंजाब की सरकार क्यों नहीं कर रही है, वहां पराली को खत्म करने के लिए फैक्ट्री क्यों नहीं लगाई जा रही है। अब पंजाब में उनकी सरकार है तो वह कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। उनकी सरकार मुख्यमंत्री से क्यों नहीं पूछ रहे हैं इसमें भाजपा का क्या दोष है। खुद तो कम कुछ नहीं करेंगे, यहां दिल्ली में सब लोग बीमार हो रहे है। काम नहीं करेंगे भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल तक जाना पड़ेगा, यहां पर शीशमहल जैसे बड़े-बड़े आलीशान मकान बनाने की चिंता है। लेकिन, दिल्ली में प्रदूषण कैसे खत्म हो, इस पर वो काम क्यों नहीं कर रहे है। इस बार प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है इस पर अब इनको जवाब देना पड़ेगा। बहाने से और दूसरे पर दोष डालने से काम नहीं चलेगा।
सिंधु जल संधि पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सुलझे हुए मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरह नहीं उठाया जाना चाहिए। इस पर भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि उमर अब्दुल्ला जी ने गंभीर बात उठाई है यह विषय जो है कई दशकों से उठ रहा है और इस विषय पर अंतत एक ही बात देखने की आवश्यकता है भारत और भारतीयों के हितों की चिंता करनी चाहिए या नहीं। अगर उसे पर महबूबा मुफ्ती की कहती है कि वह भाजपा की भाषा बोल रहे हैं तो उनको यह पहले कहना चाहिए कि क्या जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में, भारत के हित में जो एग्रीमेंट हुआ है या नहीं है उनके इस पर क्या विचार हैं नहीं तो लोग उनसे पूछेंगे कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं।
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के 5 सब्जी में 500 रुपये खर्च होने वाले बयान पर भी नलिन कोहली ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ओवैसी की और उनकी पार्टी वरिष्ठ नेताओं के बयान अगर आप देखेंगे हैं तो उसमें भय की राजनीति होती है कहीं ना कहीं सांप्रदायिक विषय को उठाने की राजनीति होती है अब जब वो देख रहे हैं महाराष्ट्र में कहीं ना कहीं अलग-अलग योजनाएं आ रही हैं उनका स्वागत हो रहा है तो वह उन योजनाओं पर प्रश्न उठा रहे हैं खुद तो कोई विकास की बात करेंगे नहीं, विकास की कोई ऐसी बात नहीं करेंगे जो संवैधानिक तंत्र से जुड़ी हो सबका साथ होना चाहिए सबका विकास होना चाहिए सबका प्रयास होना चाहिए, जिस तरीके से मोदी सरकार कर रही है जहां पर वह सरकार काम कर रही है वहां पर यह सवाल उठा रहे हैं। ये इनकी राजनीति को दर्शाता है।