सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 वाहनों को ही दिल्ली में मिलेगा प्रवेश : गोपाल राय

नई दिल्ली, 15 नवंबर ( आईएएनएस): । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है। लेकिन, प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 वाहनों को ही दिल्ली में मिलेगा प्रवेश : गोपाल राय
Advertisement

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने पर गोपाल राय ने कहा है कि इसे लागू करने के पीछे हमारा मकसद यह है कि गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण, धूल प्रदूषण को कंट्रोल किया जाए। दिल्ली के अंदर बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल के चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। साथ ही साथ बीएस-3 की माल ढुलाई वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 वाहनों को ही दिल्ली के अंदर अब प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को टीमों का गठन कर दिया गया है। परिवहन विभाग की 84 टीमें और ट्रैफिक पुलिस की 280 टीमें जमीनी स्तर पर चेकिंग अभियान में शामिल होंगी। ग्रैप-3 को किसी भी कीमत पर लागू किया जाएगा।

Advertisement

ऑड-ईवन और कृत्रिम वर्षा के सवाल पर गोपाल राय ने कहा है कि आज ग्रैप-3 को लेकर ही मीटिंग हुई है। अभी वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना है। मेट्रो ने अपने 60 फेरे बढ़ा दिए हैं। दिल्ली के अंदर 106 डीटीसी शटल बस सेवा शुरू होगी। आगे जरूरत पड़ने पर सरकार अन्य गतिविधियों पर फोकस करेगी।

डीजल की बस दिल्ली आने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पड़ोसी तीनों राज्यों की भाजपा सरकारें ग्रैप-3 की पाबंदियों का पालन करेंगी। अगर ग्रैप-3 का पालन नहीं किया जाता है तो टीमें कार्रवाई करेंगी।

Advertisement

गोपाल राय ने शुक्रवार को मीडिया से कहा है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हालांकि शुक्रवार को प्रदूषण कुछ कम जरूर हुआ है। आगे भी ऐसी ही संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू हो गया है और इसके नियमों का पालन कराने के लिए कई जिम्मेदार एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }