ग्रेटर नोएडा : चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले पांच गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 15 नवंबर ( आईएएनएस): । ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने वाले पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, लूट के मोबाइल फोन, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस के अलावा प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी बरामद हुई हैं। वे मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे फोन में लगाकर लोगों के फोनपे, पेटीएम आदि से पैसे निकाल लेते थे।

ग्रेटर नोएडा : चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले पांच गिरफ्तार
Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उसी से लोगों के मोबाइल छीनकर एक मेडिकल की दुकान पर बेचते थे और वहां से नशीली दवाएं लिया करते थे। ये लोग छीने गए मोबाइल के सिम निकालकर उनके फोनपे, पेटीएम आदि से ऑनलाइन पैसे भी निकाल लेते थे।

इन आरोपियों ने 14 सितंबर को राधा स्काई गार्डन चैरी काउन्टी क्षेत्र बिसरख में एक व्यक्ति से मोबाइल छीना था। इसके पहले 8 अगस्त को राधा स्काई गार्डन चैरी काउन्टी चौकी क्षेत्र बिसरख से एक महिला से चेन छीन ली थी। इन्होंने बीते दो महीने में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। दिल्ली तथा गाजियाबाद के विजय नगर, कोतवाली, क्रासिंग रिपब्लिक में अलग-अलग स्थानों पर चोरी तथा स्नेचिंग जैसी घटनाएं की थीं।

Advertisement

पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। जांच के दौरान शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वंश, हिमांशु और सोनू चौहान मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इसके बाद चोरी की मोटरसाइकिल से आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे।

छीने हुए मोबाइल को गाजियाबाद के सेक्टर 12 स्थित प्रताप विहार में चौधरी मेडिकल में साजिद नामक शख्स को देते थे। इसके बदले में आरोपियों को रुपये और नशीली दवाएं मिलती थीं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }