महाराष्ट्र में एक बार फिर बनेगी महायुति की सरकार : ललन सिंह

मुंबई, 17 नवंबर ( आईएएनएस): । जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने महाविकास आघाडी पर जमकर निशान साधा है।

महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की बनेगी सरकार: ललन सिंह
Advertisement

कांदिवली पूर्व विधानसभा के महायुति उम्मीदवार अतुल भास्कर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी, ठीक उसी तरह महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। उत्तर भारत और बिहार समाज के लोगों से मैं महायुति के समर्थन में वोट देने की अपील करता हूं।

ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ और पीएम मोदी के साथ खड़ा रहा है। इस बार एक बार फिर से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें प्रचंड जीत दिलाएंगे। महाविकास आघाडी की महाराष्ट्र में करारी हार होगी। यहां महायुति‍ की सरकार बनेगी। कांदिवली पूर्व विधानसभा के महायुति उम्मीदवार अतुल भास्कर बड़े अंतर से चुनाव जीतकर विधायक बनेंगे।

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि उत्तर भारत के लोग यह जानते हैं कि इस देश को विकास की तरफ, इस देश को विकसित भारत बनाने की तरफ, इस देश को आत्मनिर्भर भारत की तरफ ले जाने वाला अगर कोई व्यक्ति इस देश में है, तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है। हरियाणा के चुनावी नतीजों ने यह साबित कर दिया कि आज की तारीख में पूरे देश में अगर किसी का डंका बज रहा है, तो वो नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है। डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में लगातार विकास का काम कर रही है।

Advertisement

वहीं महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 15 लाख 10 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं। ढेर सारे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार विकास का जाल बिछाने का काम करेगी। आप यहां महायुति की सरकार बना दो, महाराष्ट्र का गौरव, जो अघाड़ी की सरकार के दौरान चला गया था, महायुति सरकार इसको फिर से स्थापित करेगी।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }