'बंटोगे तो कटोगे' नारे में हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं, यह एक विचार: गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर, 17 नवंबर ( आईएएनएस): । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की।

'बंटोगे तो कटोगे' नारे में हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं, यह एक विचार: गजेंद्र सिंह शेखावत
Advertisement

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह एक नारा नहीं एक विचार है। भारत का पिछला 1,500 साल पुराना इतिहास उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां हम बंटे हैं, वहां हम कटते गए।

शेखावत ने आगे कहा कि भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटे तो निश्चित रूप से कटेंगे। इसमें कहीं कोई हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं है। भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो जिस क्षेत्र में भारत में हिंदू जनसंख्या कम हुई है वो हिस्सा भारत से कटा है। चाहें अफगानिस्तान हो या पाकिस्तान हो। बाद में कश्मीर में भी अलगाव की राजनीति करने की कोशिश की गई थी। अगर उस नजरिए से देखें तो भी हम अगर एकजुट रहेंगे तो हम ताकतवर रहेंगे और हमारा देश अखंड रहेगा।

Advertisement

उन्होंने कांग्रेस पर डराने धमकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डराने और धमकाने की राजनीति करती है। जो जैसा करता है उसको सब जगह वैसा ही दिखाई देता है। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के जो परिणाम सामने आएंगे, वो इस बात की तसदीक करेगा कि भाजपा की जो लगभग एक साल की सरकार है उसके कार्यों से जनता संतुष्ट है।"

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले हफ्ते 83 साल की उम्र में निधन हो गया था। महेंद्र सिंह मेवाड़ 16वीं शताब्दी के राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज थे, जिन्होंने 1597 में अपनी मृत्यु तक मेवाड़ पर शासन किया था। महेंद्र सिंह 1989 में भाजपा के टिकट पर चित्तौड़गढ़ सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट से बीजेपी विधायक हैं। उनकी बहू महिमा कुमारी राजसमंद से बीजेपी सांसद हैं।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }