मल्लिकार्जुन खड़गे पर उम्र का प्रभाव, इसलिए बोल रहे अनाप-शनाप : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 18 नवंबर ( आईएएनएस): । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस की तुलना "जहर" से की। जिसको लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे पर उम्र का प्रभाव, इसलिए बोल रहे अनाप-शनाप : प्रवीण खंडेलवाल
Advertisement

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे पर उम्र का प्रभाव हो गया है। वह विकृत मानसिकता से ग्रस्त हो गए हैं। जिस तरीके से वह अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं इससे साफतौर पर जाहिर होता है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के जितने नेता हैं, उन्हें हताशा और निराशा सामने दिखाई दे रही है। ऐसे में वो परेशान होकर इस तरह की गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के धर्मयुद्ध वाले बयान पर सांसद खंडेलवाल ने आगे कहा कि अगर अधर्मी भी धर्म की बात करेंगे तो मुझे लगता है कि विनाश निश्चित है। केजरीवाल किस धर्म युद्ध की बात कर रहे हैं। 10 साल से दिल्ली को उन्होंने भगवान के भरोसे छोड़ दिया, क्या उस धर्मयुद्ध की बात कर रहे हैं? दिल्ली की समस्याओं से उनको जूझना चाहिए था लेकिन, वो मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए। क्या वह उस धर्मयुद्ध की बात कर रहे हैं? अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए की दिल्ली की जनता इतनी मूर्ख नहीं है। वह उनके झांसे और प्रपंच में आने वाली नहीं है।

Advertisement

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार की सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई है। प्रदूषण के मामले में सिर्फ घोटाला हुआ है। कोई भी काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने नहीं किया है। दिल्ली की जनता आज त्रस्त है और दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। हम सब लोग मास्क पहन रहे हैं। कृषि भवन मेट्रो स्टेशन पर मास्क बांटने का काम किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया है। आज दिल्ली में जो स्थिति है उसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे तरीके से जिम्मेदार हैं। क्योंकि दस साल से यहां पर आम आदमी पार्टी का शासन है। उन्होंने प्रदूषण को ठीक करने की दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }