राहुल गांधी को खुश करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा पर देते हैं बयान : विजय कुमार सिन्हा

पटना,18 नवंबर ( आईएएनएस): । बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के धर्म युद्ध वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी ।

राहुल गांधी को खुश करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा पर बयान देते हैं: विजय कुमार सिन्हा
Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा है कि भारत में अराजकता फैलाने वाले तमाम लोग जो कांग्रेस से जुड़े हैं, आज मल्लिकार्जुन खड़गे उनके अध्यक्ष हैं। जो कहीं न कहींं, भारत को कमजोर करता है। संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को यह कहीं न कहीं कलंकित करने वाले लोग हैं। संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के द्वारा इस तरह के बयान शोभा नहीं देता है। उनके पास अनुभव काफी ज्यादा है। लेकिन राहुल गांधी को खुश करने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। इस बयान से वह अपनी बेबसी और लाचारी दिखा रहे हैं। ऐसे लोग न देश के हित में और न ही समाज के हित में हैं।

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध बताया है। इस पर जब बिहार के डिप्टी सीएम से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि केजरीवाल तो दिल्ली में आम आदमी की तरह रहने के लिए आए थे। बेटे की कसम भी खाई थी। सवाल यह है कि फिर करोड़ों रुपये लगाकर महल क्यों बनाया। जनता की कमाई को केजरीवाल ने लूटने का काम किया है। भ्रष्टाचार के लिए केजरीवाल जेल गए। इनके एक मंत्री नहीं, कई मंत्री जेल गए। केजरीवाल को अपनी कथनी करनी में फर्क करना होगा। इतने पढ़े लोग भी भ्रष्ट मानसिकता को अपनाते हैं। जनता भी अच्छे तरीके से समझ चुकी है कि जो अपने गुरु को धोखा दे सकते हैं। उस पर कोई विश्वास नहीं करेगा। धर्म युद्ध नहीं, यह धर्म भूल चुके हैं सिर्फ युद्ध की तैयारी में लगे हैं।

Advertisement

बता दें कि एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली का आगामी विधानसभा चुनाव धर्मयुद्ध है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }