हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान : प्रदीप भंडारी

नई दिल्ली, 18 नवंबर ( आईएएनएस): । कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा और आरएसएस की तुलना "जहर" से की और उन्हें भारत में "राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक" बताया। महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने अपने भाषण में "जहरीले सांप को मारने" की उपमा का इस्तेमाल किया। जिसको लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान : प्रदीप भंडारी
Advertisement

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं। अगर कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार में आती है तो हिंदुओं की जान को खतरा है। आरएसएस के खिलाफ लोगों को महाराष्ट्र में भड़काना, झारखंड में भड़काना यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी की सोच घोर हिंदू विरोध की है। यह वही सोच है जो 26/11 में पाकिस्तान के आतंकवादी हमले को आरएसएस की साजिश कहती है। इस सोच का हमें कड़ा विरोध करना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि, "हमें आज समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी आतंक समर्थक है और महाराष्ट्र व झारखंड के अंदर अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो हिंदू खतरे में आ जाएगा। जितने भी लोग कांग्रेस पार्टी को समर्थन नहीं करेंगे, जो हिंदुत्व के विचारधारा में विश्वास रखेंगे, कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ लोगों को भड़का सकती है। यह हिंसा का खुला आह्वान है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"

Advertisement

दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था "अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह है भाजपा और आरएसएस। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है। ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है, देश के प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं। इसके बावजूद पीएम मोदी लगातार चुनावी रैली करने में व्यस्त हैं। पीएम मोदी की "सत्ता की प्यास" अभी शांत नहीं हुई है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }