जम्मू : ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्या में जुटे पर्यटक, जताई खुशी

जम्मू, 18 नवंबर ( आईएएनएस): । जम्मू में आयोजित ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्‍या में लोग शाम‍िल हुए। मेले के पांचवे दिन भी पूरे देश से श्रद्धालु यहां आकर बाबा जित्तो को श्रद्धांजलि अर्पित की और मेले का आनंद उठाया। यहां पर आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

जम्मू : ऐतिहासिक झिड़ी मेले में अधिक संख्या में जुटे पर्यटक, जाहिर की खुशी
Advertisement

मेले में आए श्रद्धालुओं ने संत की समाधि पर अनुष्ठान किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

एक युवा पर्यटक संजीवनी ने को बताया कि वो हर साल इस मेले में आती हैं। एक साथ बहुत सारे लोग इस मेले में आते हैं, जिनको देखकर बहुत खुशी होती है। यहां पर लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मेले में बहुत सारे झूले लगे हुए हैं। जिनको हम टीवी पर देखते थे, वो झूले भी यहां पर दिख रहे हैं। मैं विशेष तौर पर झूलों के लिए इस मेले में आती हूं। यहां पर कोई भेदभाव देखने को नहीं मिल रहा है, सभी मिल कर यहां पर आनंद उठा रहे हैं। लोगों को यहां पर जरूर आना चाहिए।

Advertisement

जम्मू की रहने वाली एक अन्य महिला पर्यटक खुशी खुराना ने बताया कि झिड़ी वाले मेले में आकर बहुत खुशी हो रही है। मेले में कई सारी लोकल चीजें मिलती हैं और बहुत सारी खाने की चीजें हैं। इस मेले में बहुत सारे रंग देखने को मिल रहा है। लोग यहां पर आकर अपना अच्छा समय बिता रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मेले में बहुत भीड़ है, लोगों को देखकर अच्छा लग रहा है। यहां पर सभी को आना चाहिए, वो बाबा के दर्शन भी कर सकते हैं और मेले का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }