पूर्व उपमहापौर उमेश नाइक ने मतदान के बाद लोगों से की वोट अपील

मुंबई, 20 नवंबर ( आईएएनएस): । महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच वसई विरार शहर महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक ने मतदान किया।

Former Deputy Mayor Umesh Naik
Advertisement

उन्होंने से बातचीत में सभी लोगों से वोटिंग अपील की। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए। लेकिन, आप लोग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने में विलंब न करें।

उन्होंने कहा, “मैंने आज सुबह-सुबह मतदान किया है। लिहाजा आप सभी लोग घर से जल्दी निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करेंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग मतदान करने से परहेज करते हैं या इसे टाल देते हैं। लेकिन, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह मौका पांच साल में एक बार आता है, जब हम अपनी सरकार को चुनते हैं। मेरी आप लोगों से अपील रहेगी कि आप लोग इस क्षण का हिस्सा जरूर बनें। लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।”

Advertisement

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। राजनीतिक जगत से लेकर मनोरंजन जगत के बड़े चेहरे पोलिंग बूथ्स पर दिखे। सभी ने एक सुर में मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी।

आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है। 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।

Advertisement

इस बार चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। महाअघाड़ी और महायुति, दोनों की तरफ से ही जीत और सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }