केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक पटना पहुंचे, झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व की सरकार बनने का दावा किया

पटना, 20 नवंबर ( आईएएनएस): । केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक बुधवार को पटना पहुंचे। बिहार के इस दौरे के क्रम में वह औरंगाबाद और बांका जिला का दौरा करने वाले हैं। पटना पहुंचने पर उन्होंने दावा किया कि झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव चल रहा है, जिसमे भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

प्रतीकात्मक फोटो
Advertisement

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हो रहे हैं, जहां माहौल काफी बढ़िया है । भारतीय जनता पार्टी की एलाइंस महाराष्ट्र में जीतेगी और झारखंड ने भी इस बार तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

पटना पहुंच कर नाइक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आज हमारे देश में कई जिले हैं, जो विकास नहीं कर पाए हैं।

उन्होंने कहा, "इसको लेकर प्रत्येक मंत्री को काम दिया गया है, जो क्षेत्र विकास से पीछे हैं। उन जिलों में विकास करने के लिए एक सर्वे हो रहा है। मुझे बिहार के दो जिले बांका और औरंगाबाद मिले हैं। मैं आज औरंगाबाद जा रहा हूं, उसके बाद बांका भी जाएंगे। वहां जिलाधिकारी से बात कर आगे विकास को लेकर बात करूंगा।"

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी लोगों के साथ बैठक होगी और विकास के बारे में चर्चा होगी। हम चर्चा करने के लिए जा रहे हैं, इसके बाद विकास को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।

चुनाव के दौरान भाजपा नेता के पैसे बांटने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा चुनाव का टाइम है और आरोप लगना स्वाभाविक बात है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इन सब बातों पर का कोई तथ्य नहीं है ।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }