पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की बड़ी भूमिका : नित्यानंद राय

24 Nov, 2024 12:32 PM
पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की बड़ी भूमिका: नित्यानंद राय
पटना, 24 नवंबर (आईएएनएस): । महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीत‍ि में एक लाख ऐसे युवाओं को आना चाहिए, जिनका राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है।

पीएम मोदी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बयान के पीछे उनकी दूरदृष्टि होती है। युवाओं को प्राथमिकता देना प्रधानमंत्री का संकल्प और सपना है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में युवाओं को प्राथमिकता दी है।

उन्‍होंने कहा क‍ि आज भारत को युवा देश कहा जा रहा है। यह इसलिए कहा जाता है, क्योंकि देश की आबादी का कुल 59 प्रत‍िशत युवा हैं। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प और विजन 2047 तक भारत को विकसित बनाने का है। प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में युवा शक्ति की भूमिका अहम रहने वाली है।

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा करने पर नित्‍यानंद राय ने कहा कि ऐसा बयान केवल वही व्यक्ति दे सकता है, जिसे बिहार की राजनीति की कोई समझ नहीं है। उनकी अपनी सीटें एनडीए के खाते में चली गईं और उपचुनाव में एनडीए ने सभी चार सीटें जीत ली। राजद ने केवल जातिवाद और परिवार की राजनीति को बढ़ावा दिया है। 2025 में राजद सिर्फ 10 सीटों पर सिमट जाएगी और जनता ऐसे लोगों को खारिज कर देगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि मैं एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं, जिनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। आज एनडीए के अनेक ऐसे उम्मीदवारों को मतदाताओं ने समर्थन दिया है और मैं इसे बहुत शुभ संकेत मानता हूं। चुनाव आएंगे-जाएंगे, लोकतंत्र में जय-पराजय चलती रहेगी, भाजपा का और एनडीए का ध्येय सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है। हमारा ध्येय सिर्फ सरकार बनाने तक सीमित नहीं है, हम देश बनाने के लिए निकले हैं, हम विकसित भारत बनाने के लिए निकले हैं।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top