कांग्रेस बनी ही है अंतर्कलह के लिए : अजय चंद्राकर

25 Nov, 2024 6:32 PM
Ajay Chandrakar
रायपुर, 25 नवंबर (आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अजय चंद्राकर ने सोमवार को दक्षिण रायपुर में कांग्रेस को मिली हार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा अंतर्कलह बना रहता है। यह पार्टी बनी ही अंतर्कलह करने के लिए है। इस पार्टी के नेताओं में तनिक भी गंभीरता देखने को नहीं मिलती है। इस पार्टी से जुड़े नेता तभी गंभीर व्यवहार करते हैं, जब गांधी परिवार की तरफ से किसी प्रकार का फरमान आता है, क्योंकि अब क्या करें, इनकी मजबूरी भी है। ये लोग बिना गांधी परिवार की चाकरी किए रह भी नहीं सकते हैं।

इस बीच, जब उनसे कहा गया कि दक्षिण रायपुर में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी में समीक्षा बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है, तो इस पर भाजपा नेता ने कहा कि यह लोग कितनी भी समीक्षा बैठक कर लें, लेकिन कुछ खास होने वाला नहीं है। इस पार्टी में नेताओं के बीच में इतना विवाद बढ़ गया है कि ये लोग सुधार के बारे में सोच ही नहीं पा रहे हैं, इसलिए इस तरह की स्थिति पैदा हो गई है।

इस दौरान, जब उनसे छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में कुछ नहीं पता है। यह लोग अभी-भी गांधी परिवार के निर्देशों के अनुसार चल रहे हैं। मेरा कांग्रेस के नेताओं को यह सुझाव रहेगा कि वो पहले प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को समझने का प्रयास करें, वो पहले ये जानें कि मौजूदा समय प्रदेश में स्थिति कैसी है। इसके बाद ही किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया दें, तो मुनासिब रहेगा।

वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस को मिली दुर्गति पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग महाराष्ट्र में पिक्चर देखने गए थे। अब पिक्चर देखकर आ गए हैं। ये लोग ऐसे ही देशभर के अलग-अलग राज्यों में पिक्चर देखने जाते हैं और इसके बाद आ जाते हैं।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top