गिरिराज सिंह ने संभल हिंसा को बताया लोकतंत्र पर काला धब्बा

25 Nov, 2024 6:43 PM
BJP leader Giriraj Singh
पटना, 25 नवंबर (आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को संभल हिंसा को लोकतंत्र पर धब्बा बताया और कहा कि इस धब्बे का जिम्मेदार अगर कोई है, तो वो जियाउर्रहमान हैं।

गिरिराज सिंह ने मांग उठाई की ऐसे लोगों के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा चलना चाहिए। जिन लोगों ने यह आतंक और दंगा फैलाया है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि फिर कभी इस तरह की स्थिति पैदा न हो।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी करतूतों से साफ कर दिया है कि इन्हें सरकारी मशीनरी और संविधान पर भरोसा नहीं है। अगर होता, तो इस तरह की हरकत कभी नहीं करते। इन लोगों द्वारा की गई इस तरह की हरकतों से यह साफ जाहिर होता है कि इन्हें संविधान पर तनिक भी भरोसा नहीं है।

मस्जिद के सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि इसकी जरूरत क्या है, तो मैं कहना चाहता हूं कि आज यह लोग भारत की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। यह लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे बंटवारे के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में हुआ। यह लोग मुस्लिम तुष्टिकरण का सहारा लेकर भारत की अस्मिता पर कुठाराघात कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने मस्जिद में सर्वे कराने का काम किया होता, तो आज इस तरह की स्थिति पैदा ही नहीं होती।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई। सर्वे की टीम जब मस्जिद के अंदर दाखिल हुई, तो मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान, मुस्लिम पक्ष के लोग उग्र हो गए और सर्वे टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। मुस्लिम पक्ष से तीन युवकों की इस हिंसा की जद में आकर मौत हो गई।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top