संभल में स्थिति एकदम शांत है, हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा: कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह

संभल, 25 नवंबर ( आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है। इस बीच मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने संभल की स्थिति को लेकर बयान दिया है।

Moradabad Commissioner Anjaneya Kumar Singh
Advertisement

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने सोमवार को पत्रकार के एक सवाल के जवाब में कहा कि संभल में स्थिति एकदम शांत है। दुकानें भी खुली हुई हैं। जिस जगह पर उपद्रव हुआ वहां कुछ दुकानें बंद हैं। बाकी बाहर स्थिति नॉर्मल है। अब किसी तरीके का कोई तनाव नहीं है। सब जगह पुलिस की मौजूदगी है। स्थिति कंट्रोल में है और सामान्य होती जा रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि स्थिति अब लगातार सामान्य ही होती जाएगी।

पुलिस सबूतों के अनुरूप कार्रवाई कर रही है। अभी तक कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे पर उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा था। रविवार दो दूसरी बार सर्वे होने जा रहा था। कोर्ट में सभी को अपनी बात कहने का अवसर उपलब्ध था। ऊपरी अदालत में भी बात करने का अवसर उपलब्ध था। इसके बावजूद चुना गया कि इस तरीके की हरकत की जाए जिससे वहां का माहौल बिगड़े।

हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ कड़ी करवाई करेंगे। हम उनके ऊपर भी नज़र बनाए हुए हैं जो इस मामले में अफवाह फैला रहे हैं। मस्जिद पर पथराव करके मस्जिद को क्षति पहुंचाने की कोशिश करने वालों को भी हम चिन्हित कर रहे हैं। इन सारे मामलों में जहां जहां भी उकसावे की बात आएगी वहां पर हम कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी चारों का पोस्टमार्टम हो चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया देशी बंदूक से गोली लगने की बात सामने आई है। इसकी पड़ताल भी आगे होगी। इसमें पुलिस जांच करेगी। मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए जा चुके हैं। जांच में हर एक की भूमिका आएगी। जैसे जैसे आगे साक्ष्य मिलते जाएंगे, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसमें एनएसए लगाने तक का भी प्रावधान है और उसमें भी हम कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान सुरक्षा पूरी थी, अब भी पूरी है। नये लड़कों को उकसाकर ये काम करवाया गया है। जो लोग वहां इकट्ठा हुए थे वो ना तो स्टूडेंट थे और ना किसान थे। ऐसा कोई मुद्दा नहीं था, केवल मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। सर्वे अदालत के आदेश पर कराया जा रहा था और हम सुरक्षा मुहैया करा रहे थे। पुलिस से भिड़ने का कोई सवाल नहीं थी। बहुत सारे लोग अलग-अलग तरीके से अलग-अलग एंगल से इस चीज को रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

इस बात का जवाब वो नहीं दे पा रहे कि वहां लोग इकट्ठा किस लिए हुए। नई उम्र के लड़के किस लिए इकट्ठे हुए? कोई बुजुर्ग उनको कंट्रोल करने के लिए वहां क्यों नहीं था? यदि आना भी था तो बुजुर्ग क्यों नहीं आए।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों से बातचीत कर रहे हैं। सभी पक्षों से बातचीत का प्रयास कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। जो लड़के पथराव में शामिल थे, उनमें से ज्यादातर की उम्र पढ़ने की है। बहुत सारे लोगों की जॉब करने की उम्र है। उसमें से कई सारे कुछ ना कुछ काम धंधा कर भी रहे थे। अपना काम धंधा छोड़कर इस तरीके की चीजों में गतिविधियों में संलग्न होना वो किसी के लिए भी अच्छा नहीं है। इस तरह की चीजें दोबारा ना हो इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }