ईवीएम पर केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए : मनोज कुमार पांडेय

27 Nov, 2024 11:40 PM
ईवीएम पर केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए : मनोज कुमार पांडेय
रांची, 27 नवंबर (आईएएनएस): । महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने ईवीएम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।

मनोज कुमार पांडेय ने बुधवार को से कहा कि ईवीएम का मुद्दा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उठाया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। शीर्ष अदालत के फैसले का हम सम्मान करते हैं। लेकिन, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सरकारी मशीनरी का नियंत्रण है, चुनावी धोखाधड़ी होने के आरोप लगते हैं और चुनाव आयोग चुप रहता है। ऐसे में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।

उन्होंने कहा, "तथ्य के आधार पर ईवीएम पर बात हो रही है। कोई हवा में बात नहीं की जा रही है। मतगणना के चार दिनों के बाद वोट प्रतिशत बढ़ जाता है। ईवीएम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और मैं समझता हूं कि केंद्र सरकार तुरंत एक सर्वदलीय बैठक बुलाए। एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करे, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाए। इसके बाद जांच होनी चाहिए और जांच की रिपोर्ट सदन में पेश की जाए।"

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने चाहिए।

ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें चुनावी परिणामों में गड़बड़ी का आरोप ईवीएम पर लगाते हुए बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग की गई थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि वही दल जब चुनाव जीतता है तो ईवीएम सही होती है और जब हारता है तो उसे दोषपूर्ण बताता है।



अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।




मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top