ओजीडब्ल्यू नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई तेज की गई है: एडीजीपी आनंद जैन

सांबा, 27 नवंबर ( आईएएनएस): । जम्मू में सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है। क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।

ओजीडब्ल्यू नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई तेज की गई है: एडीजीपी आनंद जैन
Advertisement

जम्मू जोन के एडीजीपी आनंद जैन ने बुधवार को अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ जम्मू में सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने से बात करते हुए बताया कि अभी हमने क्राइम की पूरी समीक्षा की है। हमें सुरक्षा के मद्देनजर यहां के इंतजाम और बेहतर करने हैं उसकी समीक्षा की गई है। सभी अधिकारियों को दिशा निर्देशन दिए गए हैं।

यहां किस तरह की चुनौतियां हैं। इस पर उन्होंने कहा कि चुनौतियां काफी ज्यादा हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Advertisement

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस ने हाल ही में कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। क्राइम को लेकर भी समीक्षा की।

रिपोर्ट के अनुसार, इस मौके पर जम्मू कठुआ सांबा रेंज डीआईजी, सांबा के एसएसपी शिव कुमार शर्मा समेत कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }