पीएम आवास योजना : समस्तीपुर में 13 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी सिर पर छत

27 Nov, 2024 11:05 AM
पीएम आवास योजना : समस्तीपुर में 13 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी सिर पर छत
समस्तीपुर, 27 नवंबर (आईएएनएस): । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार के समस्तीपुर जिले में लोगों को 13,559 आवास बनाकर दिए जाने का लक्ष्य है, जिस पर कार्य चल रहा है। जिले में पीएम आवास योजना के टारगेट, योजना को लेकर स्वीकृति और आवास कब तक पूरे होंगे, इसको लेकर जिला उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संदीप शेखर प्रियदर्शी ने आईएएनएस से बातचीत की।

संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13,559 आवास का लक्ष्य है। हमने 11,927 आवास को स्वीकृति दे दी है। शेष 1,632 आवास को हम अलग-अलग कारणों से स्वीकृति नहीं दे पाए हैं। इन कारणों में कुछ तकनीकी हैं, कुछ लोगों के नाम आधार के साथ मिलाप नहीं हुए हैं, बैंक खाते का भी आधार के साथ मैच नहीं हो पाया है। इसके अलावा कुछ लोग अस्थायी तौर पर कहीं और चले गए हैं। कुछ लोगों की नियुक्ति हो चुकी है, कुछ लोगों की सरकारी नियुक्ति हो गई है। हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर तक हमारा मिशन कंपलीशन का टारगेट है।

संदीप शेखर प्रियदर्शी ने आगे कहा कि लाभार्थियों को 1,20,000 की राशि तीन किस्तों में मिलती है। पहली किस्त जारी की जा चुकी है। दूसरी किस्त के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इसके अलावा जो भूमिहीन लाभार्थी हैं, यानी जिनके पास भूमि नहीं है उनके लिए भूमि क्रय करके दिए जाने का प्रावधान है। इन्हें अंचल के माध्यम से भूमि दी जाएगी, जहां पर लाभार्थी पीएम आवास का निर्माण कर सकेंगे।

संदीप शेखर ने बताया कि आवास की स्वीकृति और खाते राशि भेजने में समय का अंतर नहीं होता है। राशि स्वीकृति के साथ ही खाते में भेज दी जाती है। इसके साथ ही आवास बनना शुरू हो जाता है। इसको 100 दिनों के अंदर बनाकर पूर्ण कर दिया जाता है।

डीडीसी के अनुसार चयनित लोगों की सूची भारत सरकार को भेज दी गई है। जिन-जिन चयनित लोगों की सूची फाइनल की गई है उसे भारत सरकार को भेजा जा रहा है।

सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस



अस्वीकरण   इस वेबसाइट में मौजूद जानकारी केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए है। जानकारी भास्करलाइव.इन द्वारा प्रदान की जाती है और जबकि हम जानकारी को अद्यतन और सही रखने का प्रयास करते हैं, हम पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के संबंध में किसी भी प्रकार का व्यक्त या निहित कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं। किसी भी उद्देश्य के लिए वेबसाइट या वेबसाइट पर मौजूद जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफ़िक्स। इसलिए ऐसी जानकारी पर आपके द्वारा की गई कोई भी निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर है।

किसी भी स्थिति में हम किसी भी हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, जिसमें बिना किसी सीमा के, अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति, या इस वेबसाइट के उपयोग से या उसके संबंध में डेटा या लाभ की हानि से उत्पन्न होने वाली कोई भी हानि या क्षति शामिल है। .

हम उन साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक को शामिल करना अनिवार्य रूप से सिफारिश करने या उनमें व्यक्त विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता है।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं हैं तो हम समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ने की सलाह देते हैं।




मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top