केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "महान समाज सुधारक और शिक्षाविद ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन। ज्योतिबा फुले जी ने एक ओर वंचितों के उत्थान के लिए अथक कार्य किए, तो दूसरी ओर शिक्षा को सकारात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम बनाया। विषम परिस्थितियों में भी सामाजिक समरसता के लिए प्रतिबद्ध रहने वाले ज्योतिबा फुले जी नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उनका जीवन और दर्शन जनकल्याण व भावी पीढ़ी के निर्माण की प्रेरणा देते रहेंगे।"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए एक्स पर लिखा, "महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। बहुजनों के हक और अधिकारों के लिए उनका संघर्ष हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।"
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "महान समाज सुधारक एवं राष्ट्रवादी चिंतक, महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!जातिगत भेदभाव एवं छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, नारी शिक्षा, वंचितों के उन्नयन तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए उनके द्वारा किया गया अविस्मरणीय संघर्ष समूची मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं।"
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर महात्मा ज्योतिराव फुले को कोट करते हुए लिखा कि शिक्षा स्त्री और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से आवश्यक है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "दलित उत्थान और महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव समर्पित रहे महान समाज सेवक, दार्शनिक व सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! उनके विचार और कार्य आज भी हम सभी के लिए सदैव एक प्रेरणास्रोत रहेंगे।"
सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस