इमरान प्रतापगढ़ी की पोस्ट पर भाजपा का शायराना पलटवार, 'न हुकूमत रहेगी, न विरासत'

नई दिल्ली, 28 नवंबर ( आईएएनएस): । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शायरना अंदाज में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया।

इमरान प्रतापगढ़ी की पोस्ट पर भाजपा का शायराना पलटवार, 'न हुकूमत रहेगी, न विरासत'
Advertisement

इमरान ने साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "सियासत भी संभालेंगे, विरासत भी संभालेंगे... जरा कुछ दिन ठहर जाओ हुक़ूमत भी संभालेंगे।"

इमरान प्रतापगढ़ी की इस पोस्ट पर भाजपा नेता डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने शायराना अंदाज में ही प्रतिक्रिया दी। भाजपा ने इमरान की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "न हुकूमत ही रहेगी न विरासत ही रहेगी... ठहर जाओ कुछ दिन सियासत ही न रहेगी।"

इससे पहले डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होने कहा था, "ये कांग्रेस महासचिव और फर्जी-गांधी परिवार की संसद में तीसरी सदस्य हैं, जो बेईमान ईवीएम से जीत कर शपथ ग्रहण कर रहीं हैं। बाहर निकल कर तीनों फर्जी-गांधी पत्रकार वार्ता करेंगे और ईवीएम को बेईमान बताकर सड़क पर आंदोलन करेंगे। देश के 142 करोड़ लोगों को महामूर्ख मानकर चलते हैं।

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। वह केरल की वायनाड सीट से सांसद चुनी गई हैं। शपथ ग्रहण के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, "मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्य निष्ठा से यह शपथ लेती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगी और जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी। जय हिंद।"

सांसद पद की शपथ लेने के दौरान प्रियंका गांधी के हाथ में भारतीय संविधान की एक कॉपी थी।

Advertisement

ज्ञात हो कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारी अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4,10,931 वोटों के भारी अंतर से हराया था। प्रियंका गांधी को 6,22,338 और सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास 1,09,939 मत मिले थे।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }