एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने की आशा छोड़ दी है : क्लाइड क्रैस्टो

मुंबई, 28 नवंबर ( आईएएनएस): । शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पद के बारे में निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने की आशा छोड़ दी है : क्लाइड क्रैस्टो
Advertisement

एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री के चयन के बारे में भाजपा जो भी फैसला करेगी, उन्हें मंजूर होगा।

क्लाइड क्रैस्टो ने से कहा कि एकनाथ शिंदे की बातों से लग रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की आशा छोड़ दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा ने शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़ा। भाजपा ने कहा था कि उनके नेतृत्व में काम करेंगे। चुनाव में भाजपा को अधिक सीटें मिली हैं। अब एकनाथ शिंदे को साइड किया जा रहा है। भाजपा की यह राजनीति गलत है। इस तरह इस्तेमाल कर फेंकना गलत है। भाजपा को जब जरूरत थी, तब इस्तेमाल किया। अब चुनाव जीते हैं तो एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाते।

Advertisement

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा है कि बैलेट पेपर पर चुनाव होना चाहिए। महाराष्ट्र में कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान भी शुरू करने जा रही है। इस पर क्लाइड क्रैस्टो ने कहा है कि सवाल उठ रहा है तो चुनाव आयोग को बता देना चाहिए कि हकीकत क्या है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग कर रही है। एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम को खत्म कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बैलेट पेपर को लेकर अभियान भी चलाएंगे। हालांकि, ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका को खारिज कर दी है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }