भारत सरकार की टेरर फंडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई : पंकज चौधरी

28 Nov, 2024 5:37 PM
भारत सरकार की टेरर फंडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई : पंकज चौधरी
इंदौर, 28 नवंबर (आईएएनएस): । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है। भारत में काला धन अधिनियम, आर्थिक अपराध को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं और यह लगातार जारी है।

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आयोजित 41वीं ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) प्लेनरी देशों की बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग की रोकथाम के लिए यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण है। भारत में साफ और पारदर्शी वित्तीय प्रणाली के लिए जीएसटी, डिजिटल इंडिया के तहत विशेष प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीआई डिजिटल लेनदेन को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। भारत में प्रवर्तन निदेशालय लगातार सशक्त हो रहा है। भारत की सभी एजेंसियां मिलकर आतंकवाद और उग्रवाद को धन पोषित करने वालों और मनी लॉन्ड्रिंग पर प्रभावी और कड़ी कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए बड़े कदम उठाने की जरुरत है।

ईएजी ग्रुप अध्यक्ष यूरी चिकानचिन ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों और उनकी रोकथाम के लिए भी बैठक में चर्चा की गई है। यूरेशियन सहित अफ्रीकी देशों के लिए विश्व के अन्य क्षेत्रों में टेरर फंडिंग एक गंभीर चुनौती है।

भारत सरकार के वित्त सचिव संजय मल्होत्रा ने टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम, पारदर्शी अर्थव्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।



अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।




मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top