हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के मौके पर झारखंड में खुशी की लहर : सुरेश पासवान

रांची, 28 नवंबर ( आईएएनएस): । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सुरेश पासवान ने गुरुवार को कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के एक बार फिर शपथ लेने पर राज्य में खुशी का माहौल है।

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के मौके पर झारखंड में खुशी की लहर : सुरेश पासवान
Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हुए। उनके स्वागत के लिए रांची हवाई अड्डे पर समर्थकों के साथ इंतजार कर रहे सुरेश पासवान ने कहा, “आज हमारे हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। हम लोग हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए मौजूद हैं। पूरे राज्य में खुशी का माहौल है, क्योंकि इस बार 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार बन रही है। जनता का भारी समर्थन प्राप्त हुआ है और उसी आधार पर हम सब जीतकर आए हैं। यह आशीर्वाद हर वर्ग, हर समाज और हर व्यक्ति से मिला है।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजद और गठबंधन की प्राथमिकता हमेशा से जनता की भलाई और क्षेत्रीय विकास रहा है। हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। हमने हमेशा हर कठिनाई में जनता के साथ खड़े रहकर काम किया है, और इस बार भी हम उसी तरह विकास की दिशा में काम करने का संकल्प ले रहे हैं। हम जनता के आशीर्वाद से काम करेंगे और हर किसी के दुख-सुख में उनके साथ खड़े रहेंगे।

हेमंत सोरेन ने गुरुवार को अकेले शपथ ली। मंत्रिमंडल पार्टी की भागीदारी के बारे में सुरेश पासवान ने स्पष्ट किया कि आगे जो भी निर्णय होंगे, वे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव द्वारा लिए जाएंगे, और वही मान्य होंगे।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }