प्रियंका गांधी के संसद में आने से आएगा भारतीय राजनीति में बदलाव : राजीव शुक्ला

नई दिल्ली, 28 नवंबर ( आईएएनएस): । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने प्रियंका गांधी के लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ लिए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने माना कि राजनीतिक दृष्टि से ये अहम है।

प्रियंका गांधी के संसद में आने से आएगा भारतीय राजनीति में बदलाव : राजीव शुक्ला
Advertisement

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने से खास बातचीत में कहा, "प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हैं और आज उन्होंने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ भी ली है, उनके संसद में आने से भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा।"

बता दें, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है। प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद चुनी गई हैं।

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4,10,931 वोटों के भारी अंतर से हराया है। प्रियंका गांधी को 6,22,338 और सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास 1,09,939 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर अभी आईसीसी के साथ बात चल रही है।"

इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि, "पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसमें हम अपना पक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बीसीसीआई का नियम स्पष्ट है। जो केंद्र सरकार की नीति है, हम उसका पालन करेंगे। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और हमने यह बात आईसीसी के सामने भी रख दी है।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }