दिल्ली में अपराधियों का मनोबल बढ़ाकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ रही आप : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 29 नवंबर ( आईएएनएस): । दिल्ली में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर संसद में आम आदमी पार्टी के सांसदों द्वारा प्रदर्शन को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है।

दिल्ली में अपराधियों का मनोबल बढ़ाकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ रही आप : मनोज तिवारी
Advertisement

मनोज तिवारी ने शुक्रवार को से बात करते हुए कहा, “दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है, जो अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है। जब भी दिल्ली पुलिस किसी अपराधी को पकड़ती है और वह कोर्ट में पेश होता है, तो वही सरकारी वकील उसकी पैरवी करते हैं, जो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। यह दुखद है कि सीसीटीवी फुटेज में जो लोग हत्या करते हुए दिख रहे हैं, उन्हें भी आम आदमी पार्टी के तंत्र के द्वारा जमानत दिलाई जाती है।

मनोज तिवारी ने कहा, "मैं मीडिया से पूछना चाहता हूं कि मनीष की हत्या के आरोपियों को, जिनके खिलाफ पूरा सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य मौजूद हैं, कैसे जमानत मिल जाती है? आम आदमी पार्टी से यह सवाल है कि ध्रुव त्यागी और बवाना में हुई हत्या के अपराधियों को जमानत कैसे मिलती है? जब अपराधी खुलेआम कत्ल करके सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं और आम आदमी पार्टी के वकील उनकी मदद करते हैं, तो अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ जाता है! यह एक बड़ा सवाल है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपराधियों से मिली हुई है और सांप्रदायिक तथा धार्मिक आधार पर उनका समर्थन कर रही है।

Advertisement

राजस्थान के अजमेर में दरगाह के विवाद पर उन्होंने कहा, "जहां विवाद होगा, वहां उसका समाधान होना चाहिए। संविधान का उद्देश्य ही यही है कि हर विवाद का समाधान हो। अगर लोग न्यायालय जा रहे हैं तो यह संविधान का हिस्सा है। अगर पहले कभी लोगों की सुनवाई नहीं होती थी, तो अब जो सरकार और न्यायपालिका है, वह हर विवाद का समाधान करने के लिए काम कर रही है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान इसी उद्देश्य से बना था।"

दिल्ली सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में 2.5 लाख रुपये सालाना तक की आय वाली महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये सरकार देगी। इस संबंध में मनोज तिवारी ने कहा, "आम आदमी पार्टी की सरकार 10 साल तक सत्ता में रही, लेकिन वह महिलाओं को पैसे देने का काम नहीं कर सकी। भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे राज्यों में महिलाओं को पैसे दिए हैं। छत्तीसगढ़ में 1,000 रुपये प्रति माह, मध्य प्रदेश में लाडली योजना के तहत 1,500 रुपये और हरियाणा में 2,100 रुपये मिल रहे हैं। अब आप की सरकार यह घोषणा कर रही है। इससे पहले 10 साल तक वे कहां थे। पिछले 10 साल उन्होंने क्या किया? अब उनका समय खत्म हो चुका है, और आगे जो करना है, वह भारतीय जनता पार्टी करेगी। एक आदमी जो 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद महिलाओं के लिए कुछ नहीं कर सका, वह अब झूठ बोलेगा। भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो आने वाला है, जिसमें महिलाओं के लिए और भी कई योजनाएं होंगी।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }