राघव चड्ढा ने संसद में उठाया दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा, कहा- सड़क से संसद तक आवाज उठाएंगे

29 Nov, 2024 1:45 PM
राघव चड्ढा ने संसद में उठाया दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा, कहा- सड़क से संसद तक आवाज उठाएंगे
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस): । आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को संसद में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसने दिल्ली के लोगों को परेशान कर दिया है।

राघव चड्ढा ने से बातचीत करते हुए कहा कि आज हमने सदन में अपने तमाम सांसदों के साथ मिलकर दिल्ली में बद से बदतर हो रही कानून व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। दिल्ली में हर दिन नई आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं, जैसे कि बम धमाके, महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाएं, चोरी, डकैती और फिरौती की खबरें। इन घटनाओं को लेकर दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं और इसकी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि यह सारी घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और दिल्लीवाले इन घटनाओं से भयभीत हैं। दिल्ली के लोग इस बढ़ते अपराध के खिलाफ सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज संसद में इस विषय को उठाकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए त्वरित कदम उठाए।

उन्होंने आगे कहा कि यह आंदोलन यहीं खत्म नहीं होगा। हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे। हम दिल्ली के कोने-कोने तक, सड़क से लेकर संसद तक इस आवाज को लेकर जाएंगे।

इससे पहले राघव चड्ढा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की है। आप ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह पड़ोसी देश में इस्कॉन भक्तों और व्यापक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ बातचीत करें।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्तापलट की कोशिश के दौरान जारी हिंसा में कई हिंदू समुदाय के लोग भी चपेट में आए हैं। इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है।



अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।




मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top