शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अनंत बाला नर ने से कहा, "मैं बहुत खुश हूं। पिछले 35 सालों से काम करते आया हूं। जनता की सेवा करना बहुत जरूरी है। हमारे विधानसभा क्षेत्र में अभी बहुत सारे विकास के काम हैं, जिनको पूरा करने के लिए वहां की जनता ने हमे चुना और विधानसभा के लिए भेजा है। जनता की सेवा करने का जो मुझे मौका मिला, उसके लिए मैं बहुत ही खुश हूं।"
आगामी विधानसभा सत्रों में किस काम को लेकर आगे बढ़ेंगे, इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) विधायक ने बताया कि मेरे क्षेत्र में विकास का काम और महाराष्ट्र की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ेंगे। ये दोनों चीजें बहुत जरूरी है, जिसके लिए मैं काम करुंगा।
शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों ने शपथ नहीं ली, जिसको लेकर सत्तापक्ष के लोग सवाल उठा रहे हैं। इस विषय पर अनंत बाला नर ने कहा, हमारे नेता आदित्य ठाकरे ने इस विषय पर अपनी बात मीडिया के सामने बताई है। पार्टी का जो निर्णय होगा, उसी पर आगे बढ़ेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत शनिवार को हो गई। तीन दिवसीय इस विशेष सत्र में महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। प्रोटेम स्पीकर के रूप में कालिदास कोलंबर को नियुक्त किया गया, जो विधायकों को शपथ दिला रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी 'महायुति' को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली थी। उसमें भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटों 132 सीटों पर जीती थी।