साप्ताहिक राशिफल 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक

लग्नराशि पर आधारित कला शांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

साप्ताहिक राशिफल 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक
Advertisement

मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को धन लाभ के लिए किये जा रहे प्रयास पूर्ण होते नज़र आएंगे। कार्यस्थल पर स्थिति आपके पक्ष मैं बनी रह सकती है। नकारात्मक विचारों से दूरी बनाए रखें श्रेस्कर रहेगा। हफ्ते के मध्य में कुछ मानसिक तनाव हो सकते है। स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी हो सकती है।धार्मिक शुभ कार्य संपन्न होंगे। धन को लेकर स्थिति ठीक ठाक बनी रहेगी।

वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते है।दोस्तों तथा परिवार वालो के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा। व्यापारिक वर्ग के लोग नए कार्य की शुरुआत कर सकते है। शादीशुदा जिंदगी मैं चल रही परेशानियों में राहत प्रदान हो सकती है। आलस्य से बचें अन्यथा किसी प्रकार का नुकसान संभव हो सकता है।

Advertisement

मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों की सामाजिक क्षेत्र में ख्याति बढ सकती है।नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है।पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह हफ्ता अच्छा रहने वाला है। हफ्ते के मध्य भाग में कुछ मानसिक तनाव के चलते सिरदर्द की समस्या हो सकती है। आलस्य मैं वृद्धि हो सकती है अतः सचेत रहे सभी कार्य समय से पूर्ण करे।

कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातक मनोरंजन अथवा घूमने-फिरने की तरफ अधिक ध्यान दे सकते है, तथा सुख सुविधाओं पर खर्च कर सकते है। पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय अच्छा व्यतीत हो सकता है। जीवनसाथी से तालमेल अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते आपको मानसिक उलझन अधिक बनी रह सकती है। जिसके चलते सेहत गड़बड़ा सकती है।

Advertisement

सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को नए जॉब ऑफर की प्राप्ति हो सकती है।विद्यार्थी वर्ग को अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ सकती है। अचानक से खर्चे में वृद्धि होने की संभावना बन सकती है। सुख -सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के अच्छे योग बन सकते है। व्यापारिक वर्ग को अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते है। संतान पक्ष की और से चिंतित हो सकते है।

कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातक के पराक्रम में वृद्धि होगी तथा साथ ही साथ समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है। हफ्ते के मध्य में जिन कार्यों से लाभ की उम्मीद बनाई थी वह अपूर्ण रह सकती है। मकान जमीन से संबंधित मामलों में परेशानियां पैदा हो सकती है।अगर आप छात्र है तो पढ़ाई से मन भटक सकता है ध्यान रखे।धन की स्थिति ठीक तथा सामान्य रहेगी।

Advertisement

तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातक की आर्थिक स्थिति को मजबूती होगी। आपके सभी कार्य आसानी से पूर्ण होते जायेगे। पारिवारिक सहयोग तथा ख़ुशी का वातावरण बनेगा। कार्यक्षेत्र में कार्य का अधिक भार होने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है।प्रॉपर्टी से जुड़े जातको के लिए अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते है।

वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा लाभजनक स्थिति बनेगी। नौकरीपेशा वाले लोग भी लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग पर प्रभाव बना रहेगा।स्वास्थ्य सामान्य रहेगा किन्तु आलस्य बना रह सकता है। हफ्ते के मध्य में अपनी वाणी पर संयम बनाये रखें अन्यथा नुकसान हो सकता है। वैवाहिक जीवन तथा प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ सकती है।

Advertisement

धनु लग्नराशि : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों की नौकरी तथा व्यवसाय में स्थिति अच्छी बनी रहेगी। दैनिक बोलचाल मैं अपनी वाणी पर संयम रखे बेहतर होगा अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानिया बनी रह सकती है। प्रेम -संबंधों में वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते है। धन लाभ को लेकर स्थिति बढ़िया बनी हुई है। संतान से सहयोग मिलेगा।

मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों की शुरुआत लाभ देने वाली रह सकती है। धन लाभ के योग रहेंगे। यह हफ्ता व्यापारिक वर्ग के लोगो को अच्छे लाभ देने वाला साबित हो सकता है। हफ्ते के मध्य में व्यर्थ की भागदौड़ तथा खर्च लगा रह सकता है। कानूनी मामला परेशानी खड़ी कर सकता है। मानसिक तनाव बढ़ सकते है। पिता से मतभेद या पिता को कष्ट संभव है।

कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के योग है साथ ही प्रमोशन तथा नए जॉब ऑफर की प्राप्ति के योग बन सकते है। हफ्ते के मध्य में मानसिक तनाव अधिक हो सकते है संभल कर रहे। पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा। संतान संबंधी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। धन को लेकर स्थितियां अच्छी होती नज़र आएगी।

मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातक शुरुआत से ही भाग्य का सहयोग मिलेगा। धन को लेकर स्थितियां पहले से और अधिक मजबूत होगी। नौकरी तथा व्यवसाय कर रहे जातको के लिए यह हफ्ता अच्छा साबित हो सकता है। कार्यों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा।खान-पान के मामले में सतर्कता रखे।

प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष

मोबाइल नं : 91-6261231618

मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम

वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम

(साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।)

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }