12 मिनट में गंगा आरती और काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के 3डी दर्शन

वाराणसी, 11 दिसंबर ( आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के 3डी माध्यम से दर्शन हो रहे हैं। सिर्फ 12 मिनट में बाबा विश्वनाथ सहित कई मंदिरों के दर्शन, गंगा आरती और पूजा देखी जा सकती है।

12 मिनट में गंगा आरती और काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के 3डी दर्शन
Advertisement

3डी दर्शन कराने वाले आकाश कुमार सिंह ने बताया कि वह पूरे बनारस का दर्शन आधुनिक तकनीक के जरिए करवा रहे हैं। यह प्रक्रिया 360 डिग्री की होती है। इसे मंदिर के पास बैठकर देखा जा रहा है। 3डी दर्शन के जरिए बहुत ही मनोहर दृश्य दिखाई देता है।

आकाश ने बताया कि पूरे 12 मिनट में एक गंगा आरती और आठ मंदिरों के दर्शन हो रहे हैं। इसमें बड़े गणेश जी, कालभैरव, विशालाक्षी, संकटमोचन, खाटू श्याम, विश्वनाथ मंदिर समेत और भी मंदिर शामिल हैं। इसके लिए 100 रुपए चार्ज लिए जाते हैं। यहीं से पर्यटकों को पूरे बनारस का नजारा देखने को मिलता है।

Advertisement

पांडेपुर के रहने वाले सूरज भारद्वाज का कहना है कि यह बहुत अच्छी व्यवस्था है। आप एक दिन में सभी मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। लेकिन, यहां पर महज 12 मिनट में आपको 3डी दर्शन हो जाएंगे। इसमें दृश्य के साथ ही संबंधित स्थलों की जानकारी भी दी जाती है। यह पर्यटकों के लिए बहुत ही उम्दा व्यवस्था है। इस व्यवस्था के शुरू होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

मुजफ्फरपुर के रहने वाले अभिनव का कहना है कि उन्हें खाटू श्याम, बालाजी से लेकर एक-दो मेले भी देखने को मिले। इसे देखकर बहुत अच्छा लगा। इसके लिए 100 रुपए शुल्क देना पड़ रहा है।

Advertisement

एक अन्य भक्त ने बताया कि उन्होंने इस माध्यम से महादेव के दर्शन किए। हम लोग बाहर से आते हैं और सिर्फ बाबा के दर्शन ही कर पाते हैं। लेकिन, इसके माध्यम से हम आरती के साथ अन्य मंदिरों को देख पा रहे हैं। यह अच्छी पहल हैं।

शिवनगरी काशी में देशभर से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आते हैं। कई श्रद्धालु भीड़ की वजह से ठीक से दर्शन नहीं कर पाते। इसे देखते हुए 3डी तकनीक से दर्शन करने की भी सुविधा मुहैया कराई गई है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }