अजमेर, 13 दिसंबर ( आईएएनएस): । राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को अजमेर में शहर के सूचना केंद्र में विकास प्रदर्शनी एवं पंच गौरव कियोस्क का शुभारंभ और जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ की।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "शनिवार को उदयपुर में महिला सम्मेलन था, इससे पहले युवा सम्मेलन था। हमारी सरकार के एक साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में चार दिवसीय कार्यक्रम हो रहे हैं। विकसित राजस्थान बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।"
उन्होंने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार की बहुत सारी योजनाओं को हमने बढ़ाया है। शुक्रवार को भी किसान सम्मेलन में हमारे मुख्यमंत्री ने बहुत सारी सौगातें दी। 'राइजिंग राजस्थान' में हुए 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू 'विकसित राजस्थान' बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। राजस्थान एक नई आर्थिक शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। किसान भी अन्नदाता से ऊर्जादाता बनकर आर्थिक रूप से सक्षम बन रहे हैं।"
इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश जी. रावत, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना, भाजपा अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत आदि उपस्थित रहे।
वहीं, दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए बताया, "राजस्थान में हर वर्ग के विकास हेतु प्रतिबद्ध भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर शुक्रवार को अजमेर में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन और पुस्तक का विमोचन किया गया। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदर्शनी के माध्यम से इन योजनाओं के सफल कार्यान्वयन और योजनाओं से आमजन को मिले लाभ को दर्शाया गया।"
Courtesy Media Group: IANS