दिल्ली जाने के लिए बड़ी तैयारी करनी पड़ेगी, बातचीत का माहौल बनाए सरकार : राकेश टिकैत

खनोरी बॉर्डर (पंजाब), 13 दिसंबर ( आईएएनएस): । किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। यह मुलाकात खनोरी बॉर्डर पर हुई। मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बातचीत का माहौल बनाना चाहिए। डल्लेवाल की तबीयत को लेकर हम चिंतित हैं।

दिल्ली जाने के लिए बड़ी तैयारी करनी पड़ेगी, बातचीत का माहौल बनाए सरकार : राकेश टिकैत
Advertisement

राकेश टिकैत ने से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी तबीयत को लेकर हम चिंतित हैं। सरकार को बातचीत का माहौल बनाना चाहिए। अब दिल्ली जाने के लिए हम नया प्लान बनाएंगे। फिलहाल, दिल्ली जाने का माहौल नहीं है, दिल्ली जाने के लिए बड़ी तैयारी करनी पड़ेगी।

टिकैत ने आगे कहा कि हम अपनी बैठक का प्लान बनाएंगे। फिलहाल, ऐसा माहौल नहीं है कि किसान दिल्ली जाने की तैयारी कर सकें, इसके लिए बड़ी तैयारी करनी पड़ेगी। हम देखेंगे कि स्थिति कैसी होती है, अभी तो यह है कि पहले सब ठीक हो जाए और जब हरियाणा का समय आएगा, तब हम आगे का प्लान बताएंगे।

Advertisement

दरअसल, किसानों की मांग को लेकर खनोरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। अनशन की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। इसी बीच, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य पर गहरी चिंता जताई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की खंडपीठ ने कहा कि डल्लेवाल को तुरंत मेडिकल सुविधा दी जाए, लेकिन उन्हें जबरदस्ती अनशन तोड़ने के लिए मजबूर न किया जाए।

इसके अलावा, कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से ज्यादा कीमती है। उनकी सेहत को बिगड़ने से रोकना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Advertisement

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि मौसम को देखते हुए आंदोलन को रोकने या स्थान बदलने पर विचार करें। कमेटी को काम करने दें और अगर समस्या का समाधान न निकले तो प्रदर्शन फिर शुरू किया जा सकता है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कमेटी के इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह किसानों से बातचीत करेंगे और डल्लेवाल को हरसंभव मेडिकल सुविधा मुहैया कराएंगे।

बता दें कि पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से आठ महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसान अब ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }