काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तीन साल पूरे, अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

13 Dec, 2024 9:11 PM
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तीन साल पूरे, अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वाराणसी, 13 दिसंबर (आईएएनएस): । वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तीसरी वर्षगांठ शुक्रवार को बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। तीन सालों के दौरान 14 करोड़ के अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

दरअसल, 13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया था। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम को बने तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम की तीसरी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जा रहा है।

धाम क्षेत्र सहित मंदिर परिसर की सजावट के साथ ही मंदिर परिसर में यज्ञ हवन किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी तीन साल पूरे होने पर काशी विश्वनाथ न्यास द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

मंडलायुक्त कौशल शर्मा के हाथों बीएचयू के सुंदर अस्पताल के तीमारदारों के लिए भोजन की गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

तीन वर्ष के दौरान 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया है। जिससे मंदिर सहित पूरे बनारस की आर्थिक स्थिति में इजाफा हुआ है।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने ने कहा, "आज से ठीक तीन साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। जयंती मनाने के लिए मंदिर कॉरिडोर में तीन दिन से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आज तीसरे दिन एक बड़ा यज्ञ किया गया। इस शुभ अवसर में बीएचयू के अस्पतालों में भोजन व्यवस्था की शुरुआत की गई है।"

उन्होंने बताया, "विस्तृत भजनों की पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी रखा गया है। दो-तीन घंटे के इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा मंदिर की आरती का भव्य आयोजन का इंतजाम किया गया है।"

कौशल राज शर्मा ने बताया, "रोजाना करीब डेढ़ लाख लोग यहां आते हैं, वहीं पिछले तीन वर्ष के दौरान 14 करोड़ से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं।"

Words: 16


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top