शिवपुरी, 14 दिसंबर ( आईएएनएस): । ‘प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना’ के तहत 18 आदिवासी परिवारों को नए घर मिले हैं। जिनमें आवश्यक सुविधाएं और पास में एक स्कूल भी शामिल है। इस पहल की आदिवासी समुदाय ने व्यापक रूप से सराहना की है, जिन्होंने अपने जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लाभार्थी सुमन ने कहा, “पहले कच्ची झोपड़ी में रहते थे। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत हमें यह घर मिला है। काफी अच्छा लग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से हमें राशन फ्री में मिल रहा है। सब्जी खरीदने के लिए पैसा मिल रहा है। पानी के लिए नल लगा दिए गए हैं। बिजली के लिए मीटर लगा दिया गया है। सड़क नहीं थी, इसे भी पीएम मोदी ने पूरा करवा दिया है। यहां पर 18 लोगों को आवास मिला है। हम प्रधानमंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं।"
लाभार्थी दयाचंद ने कहा, “प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत यहां पर 18 लोगों को आवास मिला है। घर पाकर काफी अच्छा लग रहा है। यहां पर पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, पास में बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था भी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत शिवपुरी जिले के कोटा गांव में आदिवासी समुदाय के 18 परिवारों को नए आवास प्राप्त हुए हैं। इस योजना का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर जीवन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कोटा गांव में इन परिवारों के लिए एक नई कॉलोनी बनाई गई है, जिसे आदिवासी कॉलोनी भी कहा जा रहा है। इस कॉलोनी में पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों के लिए स्कूल की भी व्यवस्था की गई है। जिससे बच्चों को शिक्षा मिल सके और वह शिक्षित होकर मुख्यधारा में आ सकें। आदिवासी महिलाओं ने इस आवास योजना का स्वागत किया है और खुशी जाहिर की है।
Courtesy Media Group: IANS