देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट विस्तार की घोषणा नागपुर में होगी : मनीषा कायंदे

मुंबई, 14 दिसंबर ( आईएएनएस): । महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को महायुति सरकार का विस्तार होगा। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में किया जाएगा।

नागपुर में देवेंद्र फडणवीस सरकार का होगा मंत्रिमंडल विस्तार: मनीषा कायंदे
Advertisement

इसे लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, "महायुति सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने उप मुख्यमंत्रियों के तौर पर शपथ ले ली है। हमने मुंबई में यह देखा है, और अब उम्मीद है कि कल सरकार के मंत्रिमंडल का नागपुर में विस्तार होगा। मंत्रियों के नामों के बारे में घोषणा की जाएगी।

नागपुर में इससे पहले कभी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं किया गया है। इस बार इसे वहीं आयोजित करने की योजना है। अधिकांश विधायक और एमएलसी पहले ही आ चुके हैं, इसलिए कल समारोह वहीं होगा।

Advertisement

मंत्रिमंडल पर संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा, “संजय राउत को पहले यह तय करना चाहिए कि वह उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता हैं या फिर कांग्रेस, शरद पवार पार्टी के हैं।“

संजय राउत के बयानों पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि, वह बिना सोचे कुछ भी बयान देते हैं।

दादर में हनुमान मंदिर को मिले रेलवे के नोटिस पर उद्धव ठाकरे के बयान पर उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे ने कुछ साल पहले एक नारा दिया था पहले मंदिर फिर सरकार।“

आगे बोलीं, यह उद्धव ही थे जो कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बना। देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार बनी है। प्रधानमंत्री मोदी को कोई हिन्दुत्व सिखाए, इसकी कोई जरुरत नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे को सफलता मिली तो उन्हें लगा कि मुसलमान वोटर उनके साथ हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा देखने को नहीं मिला। दादर का मंदिर बहुत पुराना है और मैं खुद भी वहां जाती हूं। मैं कहना चाहूंगी कि वह मंदिर नहीं टूटेगा।

Advertisement

हनुमान मंदिर पर आदित्य ठाकरे और संजय राउत की महाआरती पर उन्होंने कहा, 25 साल पहले यह महाआरती मुंबई में शुरू हुई। अयोध्या में मंदिर को लेकर जब यह मसला चल रहा था तो शिवसेना ने इसकी शुरुआत की। मंदिर में सभी को जाना चाहिए वह जा रहे हैं तो अच्छी बात है। एक मौका मिला है हिन्दुत्व दिखाने का उसका फायदा उठाना चाहते हैं। मैं फिर कह दूं कि हनुमान मंदिर बहुत पुराना है वह नहीं टूटेगा। हम सभी लोग मंदिर के समर्थन में हैं।

छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर उन्होंने कहा, “पिछली बार जो खामियां रह गई थी उसे दूर करते हुए बड़ी प्रतिमा छत्रपति शिवाजी महाराज की लगाई जानी चाहिए। अच्छे कार्य के लिए सपोर्ट करना चाहिए।“

Advertisement

छत्रपति शिवाजी महाराज और गुजरात का पुराना नाता रहा है। गुजरात का कोई मूर्तिकार या फिर कोई कंपनी इसे बनाएगी तो क्या दिक्कत है। गुजरात क्या पाकिस्तान में है। गुजरात हमारे देश का एक राज्य है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }