भोपाल 14 दिसंबर ( आईएएनएस): । मध्य प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को लुभाने के प्रयास जारी है, इसी क्रम में शहडोल जिले में बाणसागर बांध के बैक वाटर क्षेत्र में सरसी पर्यटन केंद्र और रिसॉर्ट बनाया गया है। इसका मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने सरसी पर्यटन केंद्र एवं रिसॉर्ट का लोकार्पण करने के बाद बोट पर सवार होकर जल लहरियों के बीच इस स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें हर दिन प्रदेशवासियों को एक सौगात दी जाएगी। इसी सिलसिले में रीवा संभाग में बने आइलैंड की सौगात दी जा रही है। यहां प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए एक सुंदर आइलैंड बनाया गया है।"
उन्होंने आगे कहा कि गोवा और अन्य स्थानों पर हम जिस तरह के समुद्र के अंदर द्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती देखते हैं उसी तरह की खूबसूरती मध्य प्रदेश में भी उपलब्ध है। सरसी का आइलैंड अंडमान के आइलैंड से कम नहीं है।
बताया गया है कि शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा। इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे।
पर्यटकों के ठहरने लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा। पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। पर्यटन विकास को उम्मीद है कि इस स्थल से शहडोल और इसके आस पास का क्षेत्र देश भर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा ।
Courtesy Media Group: IANS