नई दिल्ली की जनता केजरीवाल को सबक सिखाने को तैयार : प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली, 15 दिसंबर ( आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की चौथी और आखिरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी गई। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि वह यहां से भागे नहीं है। नई दिल्ली की जनता उनको सबक सिखाने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली की जनता केजरीवाल को सबक सिखाने के लिए तैयार: प्रवेश वर्मा
Advertisement

भाजपा नेता ने कहा क‍ि 11 साल में 11 काम तो छोड़िए, उन्होंने एक भी काम नहीं किया। यहां के लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है। यहां की जनता ने तीन बार उन पर विश्वास जताया, लेकिन उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में वो नाकाम रहे। जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 11 सालों में दिल्ली को शराब के ठेके, शीश महल, मां यमुना को गंदा करने के अलावा दिया क्या है? दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, कोई नया फ्लाईओवर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्टेडियम नहीं बनाया गया। वहीं रोजगार देने के मोर्चे पर दिल्ली सरकार पूरी तरह विफल साबित रही। वर्मा ने कहा क‍ि आज वह महिलाओं को 2100 रुपये देने का ऐलान कर रहे हैं। क्या उन्होंने पंजाब की महिलाओं से क‍िए गए वादे को पूरा किया। दिल्ली की महिलाओं को एक बार पंजाब की महिलाओं को फोन कर पूछना चाहिए कि आपको पैसा मिल रहा है।

Advertisement

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे और हम भी यही चाहते थे कि अरविंद केजरीवाल यहीं से चुनाव लड़ें, ताकि जनता उनसे हिसाब मांग सके। केजरीवाल को जवाब देने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी 38 लोगों की लिस्ट, वास्तव में अपराधियों की लिस्ट है। इस लिस्ट में आधे से ज्यादा लोग जमानत पर छूटे हैं। इसी ल‍िस्‍ट में अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान शाम‍िल हैं। इससे साफ होता है कि अरविंद केजरीवाल अपराधियों को पनाह देने का काम करते हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }