इंदौर में महिला को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में 4 और गिरफ्तार

इंदौर, 17 दिसंबर ( आईएएनएस): । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक महिला कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ की ठगी करने के मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इस तरह अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इंदौर में महिला को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में 4 और गिरफ्तार
Advertisement

पिछले दिनों एक महिला कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट किया गया और संबंधित साइबर ठगों ने खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताते हुए उससे 1.60 करोड़ रुपए की ठगी की। साइबर ठगों ने महिला को डराया कि उसका नाम एक बड़े घोटाले में शामिल है और उसके बैंक खाते से बड़ी राशि का ट्रांसफर हुआ है। बाद में महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इंदौर पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पहले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके अकाउंट में पैसा आया था और जिन्होंने राशि आगे ट्रांसफर की थी।

Advertisement

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सीहोर निवासी रोहन के अकाउंट में 5 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे, उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद तीन आरोपियों को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया, जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें से कुछ छात्र हैं तो कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने लालच में आकर अपना अकाउंट आरोपियों के हवाले किया था।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने एक एडवाइजरी जारी की है कि छात्र ऐसे लालच में नहीं आएं और ऐसे किसी को भी अपने अकाउंट उपलब्ध नहीं कराएं। ऐसा करके छात्र कुछ हजार रुपए के लालच में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।

Advertisement

वर्तमान में साइबर ठग कुछ हजार रुपए में दूसरे के बैंक अकाउंट खरीद लेते है। कम पढ़े-लिखे लोगों के भी अकाउंट बैक में खोलकर ठगी की रकम को ट्रांसफर करते हैं। ऐसे में पुलिस कई मामलों में उन लोगों को गिरफ्तार कर लेती है, जिनका अपराध से सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं होता है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }