'ईआरसीपी' महत्वपूर्ण परियोजना, राजस्थान के लोगों को होगा फायदा : अंकित चेची

जयपुर, 17 दिसंबर ( आईएएनएस): । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान दौरे पर रहे। इस दौरान 'पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना' (ईआरसीपी) का समझौता हुआ। भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आईएएनएस से बात करते हुए सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।

'ईआरसीपी' महत्वपूर्ण परियोजना, राजस्थान के लोगों को होगा फायदा : अंकित चेची
Advertisement

'ईआरसीपी' परियोजना को लेकर भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा, "यह राजस्थान के लिए बहुत बड़ी समस्या थी। केंद्र और राज्य सरकार लगातार इस समस्या को दूर करने का काम कर रही है। अब 'ईआरसीपी' के माध्यम से प्रदेश को पानी देने का काम कर रही है। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा था, जिससे प्रदेश के लोगों को फायदा पहुंचेगा।"

भाजपा समर्थक दीपक कड़वासरा ने से कहा कि "राजस्थान के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच जल को लेकर समझौता हुआ। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इसके पूरा होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी यहां पर आए हैं। उन्होंने हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें पार्वती काली सिंह चंबल जैसी महत्वपूर्ण परियोजना भी शामिल है।"

Advertisement

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ लंबे वादे किए। 20 साल से अधिक समय तक उन्होंने ऐसे प्रोजेक्ट को लटका कर रखा और तरह-तरह के व्यवधान उत्पन्न किए।"

भाजपा समर्थक कृष्णा मंडलोई ने कहा, पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जितने भी प्रयास किए हैं। वो सराहनीय हैं। अब उनकी मेहनत रंग ला रही है और सभा में काफी सारी महिलाएं उपस्थित रहीं। सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है।

बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को जयपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी। इसी में से एक 'पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना' (ईआरसीपी) रही। राजस्थान के 21 जिलों और मध्य प्रदेश के 11 जिलों को पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक जल उपलब्ध करवाने के लिए 'ईआरसीपी' को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }