लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अंकित नरवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फर्जी पते पर एक पासपोर्ट जारी करवाया है। कई नामी गैंगस्टरों की तर्ज पर अंकित नरवाल जाली पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की तैयारी में था।
हालांकि, सोनीपत स्पेशल टास्क फोर्स ने अंकित नरवाल के खिलाफ कई धाराओं के तहत फर्जी पासपोर्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। ये मुकदमा बरोदा थाने में एसटीएफ ने दर्ज कराया है।
बता दें कि अंकित नरवाल पर साल 2019 में डबल मर्डर को अंजाम देने के आरोप समेत रंगदारी वसूलने के भी मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई का एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नाम आया था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने जांच के दौरान अहम खुलासा किया।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी हिट लिस्ट में ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान भी थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया।
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई।