विदेश भागने की फिराक में था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल, पुलिस ने शुरू की तलाश

17 Dec, 2024 8:31 PM
विदेश भागने की फिराक में था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल, पुलिस ने शुरू की तलाश
सोनीपत, 17 दिसंबर (आईएएनएस): । लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गैंग का सदस्य अंकित नरवाल विदेश भागने की फिराक में था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत स्पेशल टास्क फोर्स और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई हैं।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अंकित नरवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फर्जी पते पर एक पासपोर्ट जारी करवाया है। कई नामी गैंगस्टरों की तर्ज पर अंकित नरवाल जाली पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की तैयारी में था।

हालांकि, सोनीपत स्पेशल टास्क फोर्स ने अंकित नरवाल के खिलाफ कई धाराओं के तहत फर्जी पासपोर्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। ये मुकदमा बरोदा थाने में एसटीएफ ने दर्ज कराया है।

बता दें कि अंकित नरवाल पर साल 2019 में डबल मर्डर को अंजाम देने के आरोप समेत रंगदारी वसूलने के भी मामले दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई का एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नाम आया था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने जांच के दौरान अहम खुलासा किया।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी हिट लिस्ट में ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान भी थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया।

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई।

Words: 12


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top