भोपाल, 17 दिसंबर ( आईएएनएस): । मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में संचालित निजी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही है। उन्होंने सोमवार को विधानसभा में सागर जिले के मालथौन में एक स्कूल में हुए यौन शोषण का मामला भी उठाया।
भूपेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि विभिन्न स्थानों पर संचालित निजी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखनी जरूरी है। क्योंकि कई स्थानों पर धर्मांतरण जैसी गतिविधियां संचालित होने की बात सामने आती रहती है। वही, सागर जिले के मालथौन के एक निजी स्कूल में यौन शोषण का भी मामला सामने आया है।
उनसे जब पूछा गया कि वह अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उनकी जो जिम्मेदारी है, उसका निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है और यह बहुत अच्छा काम कर रही है। उसके बावजूद कहीं पर कोई विकृति है और कमी है, तो उसे हमें ठीक करना होगा।
यौन शोषण से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पांच दिन पहले सागर जिले के मालथौन में यौन शोषण का प्रकरण दर्ज हुआ। एक बच्चे के साथ यौन शोषण हुआ, उसके परिजनों ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। घटना तो हुई है।
इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले में कॉल डिटेल निकालने का मामला उठा चुके हैं। उनके इस आरोप ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी। भूपेंद्र सिंह शिवराज सरकार में गृह मंत्री सहित कई प्रमुख मंत्रालय की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। वह बुंदेलखंड के कद्दावर नेता माने जाते हैं।
Courtesy Media Group: IANS