नोएडा : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, महिला समेत चार गिरफ्तार

17 Dec, 2024 6:12 PM
नोएडा : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, महिला समेत चार गिरफ्तार
नोएडा, 17 दिसंबर (आईएएनएस): । नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस और साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीएनबी मैट लाइफ की बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 16 मोबाइल और बीमा पॉलिसी के कई कागजात बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-11 के एफ-58 स्थित पीएनबी मेट लाइफ बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करके रुपये ट्रांसफर कराने वाले पंकज कुमार सिंह, कुशाग्रा पांडेय, राजपाल सिंह और राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया। यह गैंग पॉलिसी से जुड़े कागजात को प्राप्त करता था और फिर रिन्यूअल के नाम पर लोगों को झांसा देता था।

पुलिस ने बताया कि गैंग के शातिर पॉलिसी धारक को लुभावने पैकेज का झांसा देते थे। कई पॉलिसी धारक को रिकवरी के नाम पर डराया जाता था। इस दौरान कई लोग झांसे में आ जाते थे और रुपये ट्रांसफर करा देते थे।

हालांकि, कई लोग जब कंपनी से जानकारी लेते थे तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता चलता था। गिरोह महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु आदि राज्यों के लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था। लोगों से ठगी के लिए अलग-अलग जगहों पर किराए पर ऑफिस लेकर कॉल सेंटर चलाया जाता था।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गैंग अधिकृत कॉल सेंटर वाले बनकर लोगों का निजी डाटा एकत्र करते थे और उसके बाद बीमा लोकपाल के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस इन शातिरों से पूछताछ कर रही है और इनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा रही है।

Words: 11


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top