पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-11 के एफ-58 स्थित पीएनबी मेट लाइफ बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करके रुपये ट्रांसफर कराने वाले पंकज कुमार सिंह, कुशाग्रा पांडेय, राजपाल सिंह और राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया। यह गैंग पॉलिसी से जुड़े कागजात को प्राप्त करता था और फिर रिन्यूअल के नाम पर लोगों को झांसा देता था।
पुलिस ने बताया कि गैंग के शातिर पॉलिसी धारक को लुभावने पैकेज का झांसा देते थे। कई पॉलिसी धारक को रिकवरी के नाम पर डराया जाता था। इस दौरान कई लोग झांसे में आ जाते थे और रुपये ट्रांसफर करा देते थे।
हालांकि, कई लोग जब कंपनी से जानकारी लेते थे तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता चलता था। गिरोह महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु आदि राज्यों के लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था। लोगों से ठगी के लिए अलग-अलग जगहों पर किराए पर ऑफिस लेकर कॉल सेंटर चलाया जाता था।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गैंग अधिकृत कॉल सेंटर वाले बनकर लोगों का निजी डाटा एकत्र करते थे और उसके बाद बीमा लोकपाल के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस इन शातिरों से पूछताछ कर रही है और इनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा रही है।