समय और पैसे की बर्बादी रोकने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी : पटेल

17 Dec, 2024 3:32 PM
समय और पैसे की बर्बादी रोकने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी : पटेल
भोपाल 17 दिसंबर (आईएएनएस): । मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने देश के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी बताते हुए कहा कि ऐसा होने से पैसे और समय की बर्बादी रुकेगी।

लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किया गया है। इसको लेकर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में समय पर चुनाव हों, एक साथ चुनाव हों ताकि आचार संहिता के कारण समय की और पैसे की बर्बादी न हो। अब देश को तेज गति से चलने की जरूरत है इसलिए बाकायदा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति बनी थी जिसने रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार किया है और उस पर विचार विमर्श के बाद यह विधेयक सदन में आया। इसका अभिनंदन करता हूं। हम तो यही आग्रह करेंगे कि हम सब और देश एकजुट हों और वन नेशन वन इलेक्शन के लिए तैयार हो जाएं।

भाजपा की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया जा रहा है। इसके लिए तर्क भी दिए जा रहे है कि देश में एक बार चुनाव हो तो विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे साल भर देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते है जिससे आचार संहिता लागू रहती है और उसके चलते विकास रुकता है। वहीं कांग्रेस सहित अन्य दल इसका विरोध कर रहे है। उनका आरोप है कि इससे देश की विविधता प्रभावित होगी। देश के अलग-अलग राज्यों की परिस्थितियां अलग है और इसलिए अलग अलग चुनाव कराए जाते है। विपक्षी दल वन नेशन वन इलेक्शन को देश हित में नहीं मानते।

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस का अलग अलग नजरिया है। संसद में विधेयक पेश हो चुका है और आने वाले समय में तय होगा कि यह विधेयक संसद में पारित हो पाता है या नहीं।

Words: 7


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top