एक साथ चुनाव होने से देश के विकास की गति होगी तेज : सुकांत मजूमदार

17 Dec, 2024 6:52 PM
Sukanta Majumdar
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का बिल पास होने से देश में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। यह परिवर्तन देश के विकास की गति को तेज करेगा। लेकिन, हमारे विरोधी इस बात को समझने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं कर रहे हैं। वो ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की राह में रोड़ा अटकाने का प्रयास कर रहे हैं। वे इस ब‍िल से होने वाले फायदों को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने से बातचीत में कहा, “वन नेशन, वन इलेक्शन’ के कई फायदे हैं। एक बार में चुनाव होने से एक बार ही बार में सभी सुरक्षाकर्मी लगा दिए जाएंगे। बार-बार जिस तरह से सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाता है, उसमें खर्च होता है। लेकिन, जब एक साथ चुनाव होंगे, तो ऐसा नहीं होगा। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।”

उन्होंने कहा, “बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लागू किया जाता है। इससे विकास से जुड़े कार्य ठप हो जाते हैं। लेकिन, जब एक साथ चुनाव होंगे, तो ऐसा नहीं होगा। इससे देश की प्रगति होगी, जो समय चुनाव संपन्न कराने में लगता है, उस समय को अब देश के विकास में लगाया जा सकेगा।”

भाजपा नेता ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का विरोध करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर इस बिल से चीन का फायदा होता, तो ये लोग बिल्कुल भी विरोध नहीं करते, बल्‍क‍ि खुलकर बिल का समर्थन करते।

उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा, "पिछले 70-75 सालों में हम लोग कांग्रेस के मुंह से सिर्फ अल्पसंख्यक और अल्पसंख्यक ही सुनते आ रहे हैं। कांग्रेस ने पिछले कुछ सालों में अल्पसंख्यक की परिभाषा बदल दी। इन लोगों ने अल्पसंख्यक और मुस्लिमों को पर्यायवाची बना दिया था, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।"

वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर से कहा, “इससे फिर से वही स्थिति आ जाएगी। मान लीजिए, अगर बीच में कहीं पर विधानसभा भंग हो गई, तो वहां पर चुनाव कराना होगा। ऐसी स्थिति में पांच साल चुनाव कराने वाली कड़ी टूट जाएगी।”

Words: 15


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top