60 से अधिक सीट जीतकर दिल्ली में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली, 18 दिसंबर ( आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने 70 की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान पर भरोसा जताया है। अमानतुल्लाह खान वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं। टिकट मिलने के बाद वह ओखला विधानसभा क्षेत्र में लोगों से रूबरू हो रहे हैं और जनसमर्थन जुटा रहे हैं।

60 से अधिक सीट जीतकर दिल्ली में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : अमानतुल्लाह खान
Advertisement

बुधवार को अमानतुल्लाह खान ने से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे तीसरी बार उम्मीदवार बनाने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व का बहुत आभारी हूं। मैं उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा और लोगों के लिए काम करूंगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। केजरीवाल के 10 सालों में किए गए कार्यों से जनता खुश है। पिछली बार इस सीट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। इस बार भी हम इस सीट पर रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे। मैं समझता हूं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी 60 से अधिक सीटों पर जीतकर सरकार बनाएगी।

Advertisement

भाजपा के साथ मुकाबले पर उन्होंन कहा है कि भाजपा मुकाबले में दूर-दूर तक नहीं है। क्योंकि, भाजपा के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। भाजपा का एक ही काम है अरविंद केजरीवाल को गाली देना। आम आदमी पार्टी जो काम कर रही है उन कामों को रोकना ही भाजपा के पास एकमात्र काम है।

ओखला विधानसभा में हम लोगों ने कई कार्य किए हैं। हालांकि, मेरे जेल जाने से काम प्रभावित हुए हैं। लेकिन, मैं जेल से बाहर आया हूं तो मैं लोगों से मिल रहा हूं उनकी समस्याओं को सुन रहा हूं और जो कार्य रह गए थे उन कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है।

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी चुनाव आयोग की ओर से घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }