मध्य प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

18 Dec, 2024 1:37 PM
मध्य प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
भोपाल 18 दिसंबर (आईएएनएस): । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में भाजपा शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू करने के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा विधायक और मंत्री जहां कानून लागू करने का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर आए बयान का समर्थन करते हुए राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इसे लागू करना जरूरी है क्योंकि हिंदू नाम से आधार कार्ड बनाए हैं। इसलिए जरूरी है कि यूसीसी लागू हो और इस तरह के घुसपैठिए जो मध्य प्रदेश में या कहीं पर हैं, उनको बाहर करना बहुत जरूरी है।

राज्य के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्ष में रही है। यह सिर्फ भाजपा का ही विचार नहीं है, संविधान में अनुच्छेद 44 में भी समान नागरिक संहिता की बात कही गई है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का प्रयत्न है कि एक सेकुलर यूनिफॉर्म सिविल कोड भारत में लागू हों।

वहीं कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने भाजपा पर मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपनी सोची समझी रणनीति के तहत मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दों को उठती है। वर्तमान में देश के जो मूल मुद्दे हैं, चाहे किसान, नौजवान या माता-बहनों की सुरक्षा की बात हो, इन सब मुद्दों पर सरकार बात नहीं करना चाहती। उनके समाधान की तरफ कोई कदम उठाना नहीं चाहती । समान नागरिक संहिता जैसे विषय लाकर लोगों का ध्यान भटकाने का काम यह सरकार करती है।

वहीं संसद में चर्चा के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से माफी की मांग की।

Words: 9


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top