कांग्रेस की बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर उतरने की मजबूरी बन गई: अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 18 दिसंबर ( आईएएनएस): । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस पर पार्टी निशाना साधा है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध करती रही है।

कांग्रेस की बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर उतरने की मजबूरी बन गई: अनुराग ठाकुर
Advertisement

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि नेहरू जी, गांधी परिवार और कांग्रेस की अंबेडकर विरोध सोच है। बाबा साहेब अंबेडकर की सोच थी कि एससी, एसटी, ओबीसी को आगे लाना है, उनको उनका हक दिलाना है लेकिन कांग्रेस उसका लगातार विरोध करती रही है। उनकी एक नहीं, चार-चार पीढ़ियों ने विरोध किया है। चाहें वो पंडित जवाहरलाल नेहरू हों, इंदिरा गांधी हों, राजीव गांधी हों या अब राहुल गांधी हों।

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर यहां तक बयान दे दिया कि कैसे आरक्षण को खत्म करने की सोच है। नेहरू जी अंबेडकर जी को हराने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए खुद पहुंचे थे, आज उन्हीं की चौथी पीढ़ी को अंबेडकर जी की फोटो लेकर उतरना पड़ा, क्योंकि अमित शाह ने कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने का काम किया है। उन्होंने उनकी सच्चाई को सामने लाने का काम किया है कि कैसे कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी की विरोधी रही है।

Advertisement

इसके अलावा भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ियां क्रमश: चाहें नेहरू जी, इंदिरा गांधी या राजीव गांधी हों, तीनों की सरकारों में भी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया गया। जबकि उन्होंने खुद भारत रत्न ले लिया था। ये हमेशा बाबा साहेब के विरोधी रहे। वे बाबा साहेब को नीचा दिखाने का काम करते रहे, उन्हें प्रताड़ित करते रहे, उनको चुनाव हरवाते गए।

बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर उतरने की आज उनकी मजबूरी बन गई है क्योंकि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हुआ है। कांग्रेस की एससी, एसटी, ओबीसी सोच को बेनकाब किया है। कांग्रेस की अंबेडकर जी के प्रति जो घृणा थी वो भी जग जाहिर हुई है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }