लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस कर रही ड्रामा, राहुल गांधी के पास देश के लिए कुछ नहीं : राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली, 18 दिसंबर ( आईएएनएस): । कांग्रेस पार्टी और विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इन सब मामलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने आईएएनएस से बात की।

लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस कर रही ड्रामा, राहुल गांधी के पास देश के लिए कुछ नहीं : राजीव चंद्रशेखर
Advertisement

राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस द्वारा अमित शाह पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद में तीन दिन तक बहस के दौरान लोग यह जान चुके थे कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 65 साल के शासनकाल में भारत के संविधान की क्या हालत कर दी थी। इसलिए कांग्रेस हताश है। उन्होंने भीमराव अंबेडकर को कितना अपमानित किया था। इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी यह सब ड्रामा कर रही है। इसी तरह उन्होंने लोकसभा इलेक्शन के समय भी गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की थी कि अमित शाह एससी एसटी रिजर्वेशन के खिलाफ है जो एकदम झूठ था और कांग्रेस का पर्दाफाश भी हो गया था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वापस झूठ की राजनीति में आना चाहती है। संविधान को लेकर इनका ढोंग पिछले तीन दिन की बहस में एक्सपोज हो चुका है। यह सिर्फ पॉलिटिकल ड्रामा है और राहुल गांधी की राजनीति की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि उनके पास देश और जनता के लिए कुछ नहीं है। उनके पास कोई ना तो आईडिया है ना ही नियत है। इनकी राजनीतिक झूठ पर आधारित है।

पीएम मोदी ने भी कांग्रेस द्वारा अमित शाह पर लगाए जा रहे आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक के बाद एक कई सिलसिलेवार पोस्ट किए। जिसमें उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्री के संविधान पर चर्चा पर दिए भाषण की तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम को सड़ा हुआ बताया। उन्होंने कहा कि यह इकोसिस्टम सोचता है कि उनके झूठ से कई वर्षों के कुकर्मों, विशेषकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छुपाया जा सकता है। लेकिन देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।

Advertisement

इस पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत ठीक कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति सड़ चुकी है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पास देश को आगे बढ़ाने के लिए कोई आइडिया नहीं है। सब जानते हैं भीमराव अंबेडकर का किसने अपमान किया, किसने उनको भारत रत्न नहीं दिया, किसने इलेक्शन में उनके सामने प्रत्याशी उतारा। वहीं, नरेंद्र मोदी और भाजपा ने अंबेडकर और उनके संविधान के सिद्धांतों को कितने मान-सम्मान श्रद्धा से देखा है। लोगों का ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी की पार्टी इस तरह की गंदी राजनीति पर उतर आई है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }