दीपक बैज ने बुधवार को से खास बातचीत में कहा, "वर्तमान मुद्दों को डायवर्ट करने वाले यह सब बयान हैं। आज संविधान और मणिपुर सबसे बड़ा मुद्दा है। इन मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। वह लोकसभा में आंबेडकर-आंबेडकर बोलते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर उन्हें आंबेडकर के नाम से तकलीफ क्यों हैं? क्या वह आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते? भाजपा का चरित्र उजागर हो गया है। संविधान और आंबेडकर के नाम से भाजपा के नेताओं को कितनी तकलीफ हो रही है।"
दीपक बैज ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के सवाल पर कहा, "यह सिर्फ ढकोसला है। वह नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहे हैं। हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव एक साथ नहीं कराया। देश में बहुत सारी ऐसी परिस्थितियां हैं कि किसी सरकार का चार साल कार्यकाल बाकी है, तो किसी सरकार का तीन साल का कार्यकाल बाकी है। इन परिस्थितियों में गहन विचार करने की आवश्यकता है। कहीं यह महिला बिल की तरह तो नहीं है, जो 10 साल के बाद लागू होगा।"
उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, "मणिपुर पिछले दो साल से जल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी एक बार भी वहां नहीं गए। इतना ही नहीं, वहां भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री हैं और उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ये लोग मणिपुर की बात नहीं करते, मगर यूक्रेन की बात जरूर करेंगे।"