यूपी विधानसभा घेराव , औरैया के कांग्रेस नेताओं बोले हमें किया गया नजरबंद

औरैया, 18 दिसंबर ( आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को लखनऊ में विधानसभा घेराव करने करने वाला है। इस बीच औरैया जिला कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया गया है।

यूपी विधानसभा घेराव से पहले औरैया में कांग्रेस नेताओं को किया गया नजरबंद
Advertisement

आरोप है कि औरैया के दिबीयापुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जबकि अन्य कार्यकर्ताओं को भी नजरबंद किया गया है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी ने कहा कि वह जनता की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव करने जा रहे थे लेकिन प्रदेश की डरी हुई सरकार ने उन्हें घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया। सरकार डरी हुई है। हमें लगता है कि ऐसा दौर अंग्रेजों के समय में भी नहीं रहा होगा। हम भारतीय हैं कोई पाकिस्तानी नहीं हैं। सरकार को हम लोगों से कौन सा खतरा हो सकता है? हम लोग किसान मजदूर महिलाओं की बात करने जा रहे थे लेकिन प्रशासन की ओर से हमें लखनऊ जाने की छूट नहीं दी जा रही है।

Advertisement

कांग्रेस की ओर से बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव की तैयारी की गई है। इस विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं। यह प्रदर्शन राज्य सरकार की नीतियों और मुद्दों के खिलाफ किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेरोजगारी, महंगाई, हिन्दु-मुस्लिम की राजनीति, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा, संभल सहित तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घेरेगी।

लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विधानसभा और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मी चौकस हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। इसके अलावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे शहर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है, इसलिए लोगों को ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने के लिए चेतावनी दी गई है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }