अखिलेश ने बुलाई विधायकों की आपात बैठक, विधायक अतुल प्रधान ने कहा- संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां

19 Dec, 2024 11:30 AM
अखिलेश ने बुलाई विधायकों की आपात बैठक, विधायक अतुल प्रधान ने कहा- संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां
लखनऊ, 19 दिसंबर (आईएएनएस): । समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई है। जिसमें सदन में कैसे रणनीति से आगे बढ़ा जाएगा इस पर मंथन हो रहा है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी भाग लेने पहुंचे है।

इस दौरान विधायक मेरठ के सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि इस समय कैसे लोकतंत्र का हनन हो रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। विपक्ष किसी विषय पर अपनी बात रखता है तो उसे कैसे प्रताड़ित किया जा रहा है। किस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। देश के स्तर पर देखें तो कैसी भाषा और व्यवहार हो रहा है। इस तरह का व्यवहार और भाषा अशोभनीय है। बाबा साहब के साथ किस तरह का व्यवहार हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से सभी परिचित हैं। प्रकाश अंबेडकर ने भी कहा कि आरएसएस बाबा साहब के खिलाफ रही है। हम लोग जनहित के विषय उठा रहे हैं। अस्पताल के बाहर मरीजों की लूट चल रही है। हम स्वास्थ्य मंत्री से पूछना चाहते हैं झांसी में बच्चों की मौत हुई। इस बात को उठाना है। सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा है। केजीएमसी लोहिया जैसे अस्पताल बर्बाद हो रहे हैं। हमें जनता ने चुना है। हम जनता के लिए लड़ेंगे। इनके लिए जान चली जाए तो कम है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने बैठक बुलाई है। वह दिशा निर्देश देंगे। समय समय पर पार्टी के दिशा-निर्देश मिलते है। उस पर हम अमल करते हैं।

प्रधान ने कहा कि अंबेडकर हमारी विचारधारा है। साइकिल के दो पहिए हैं एक बाबा साहेब और दूसरा लोहिया जी। इनकी विचारधारा से चलेंगे तभी साइकिल बढ़ेगी। आने वाले समय में जनता इनका हिसाब चुनाव के माध्यम से करेगी।

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 19 और 20 दिसंबर को होने वाले विधायी कार्यों के मद्देनजर गुरुवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई है, जिसमें सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सदन की कार्यवाही को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

Words: 12


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top